क्षेत्राधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण,पैदल गश्त का नेतृत्व सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष बेलघाट अवधेश कुमार मिश्रा तथा थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजेश कुमार के नेतृत्व में मतदान केन्द्रों और मतदेय स्थलों (बूथों) का भौतिक सत्यापन और औचक निरीक्षण किया गया। केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव (आम चुनाव) को लेकर प्रशासनिक सरगर्मियां खासी तेज हो गई हैं।निरीक्षण के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों तथा थाने की पुलिस टीम के साथ कस्बे और घनी आबादी वाले क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए आम नागरिकों को सुरक्षित भय रहित निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी ने सभी मातहतों को आम चुनावों के सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक विभागीय दिशा-निर्देश दिए।