उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से आकांशा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बीमेन वेगडा व्हील कार्यक्रम संसाधन गरीब महिलाओं को पेरोल चालक बनने के लिए सशक्त बनाता है ताकि वे गरिमा के साथ जीवन यापन कर सकें यह कार्यक्रम उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता भी बढ़ाता है और उन्हें अपना जीवन जीने के प्रभावी स्वतंत्र और आत्मविश्वासपूर्ण तरीके प्रदान करता है । वीमेन विद व्हील्स कार्यक्रम 2008 में दिल्ली में शुरू हुआ और तब से इसका विस्तार जयपुर , कोलकाता , अहमदाबाद , बैंगलोर और इंदौर तक हो गया है । दो हजार पंद्रह में से चार सौ छत्तीस महिलाओं ने कोलकाता , इंदौर , जयपुर और दिल्ली में वीमेन विद व्हील्स कार्यक्रमों के लिए नामांकन कराया ।