उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से अनुराधा श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज के समय में वे एक - दूसरे के पूरक बने बिना एक हो गए हैं , जिसमें अपराधी जो पहले अपराधी हुआ करते थे , वे आज राजनेता बन गए हैं । आज के समय में राजनीति में उनकी पकड़ इतनी बढ़ गई है कि कभी राजनीति के लिए काम करने वाले ये लोग उनके लिए गलत काम करते थे और अपराध में भी । आज यह माना जाता था कि वही अपराध करके वह एक राजनेता बन गया है । आज वे राजनीति में इतने प्रबल हो गए हैं कि इससे कोई विराम नहीं है ।