एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया। खजनी गोरखपुर।। आगामी आम चुनावों (लोकसभा चुनाव-2024) की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक सरगर्मियां खासी तेज हो गई हैं। जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर आज क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी ने थाना क्षेत्र में स्थित पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं और सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली। विशेषकर संवेदनशील माने जाने वाले और घनी आबादी वाले बूथों के संदर्भ में जानकारियां ली गईं। इस दौरान कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के बूथों का हाल जाना। बता दें कि उनवल नगर पंचायत सहजनवां विधानसभा क्षेत्र तथा गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, साथ ही घनी मिश्रित आबादी वाले नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों के प्रत्येक कक्ष तक पहुंच कर खिड़कियों दरवाजों दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप बिजली व्यवस्था शौचालय पेयजल की उपलब्धता सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की पड़ताल करते हुए सिलसिलेवार जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक विभागीय दिशा-निर्देश दिए। निरिक्षण के दौरान चौकी इंचार्ज सोनेंद्र सिंह और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।