उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से आकांशा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि देश में गरीबी केवल पांच प्रतिशत पर आ गई है सचिन पायलट ने कहा कि सरकार आंकड़ों को तोड़ - मरोड़ कर गुमराह कर रही है गरीब और गरीब घरेलू भूमि व्यय सर्वेक्षण एच . सी . ई . एस . वर्ष दो हजार बाईस तेइस की रिपोर्ट जारी की गई है जिसके आधार पर नीति आयोग के सी . ओ . ओ . बी . आर . सुब्रमण्यम ने कहा है कि देश में गरीबी घटकर पाँच प्रतिशत हो गई है । राजनीतिक भूकंप भी आया और विपक्ष आक्रामक हो गया , इसी क्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार लोगों में भ्रम फैला रही है ।