तहसील समाधान दिवस में पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार दर्जनों बार फरियाद के बाद भी नहीं हुआ समाधान,पेश हुए 54 फरियादी। खजनी गोरखपुर।। तहसील मुख्यालय में आयोजित मार्च महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिले के मुख्य भू-राजस्व अधिकारी (सीआरओ) सुनील कुमार गौंड़ दिवस प्रभारी उप जिलाधिकारी शिवम सिंह के समक्ष कुल 54 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। खड़ौहां गांव के निवासी नरसिंह, दुर्गेश,लालचंद मौर्या,सुरेश आदि ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में बने 25 वर्ष पुराने खड़जा मार्ग को गांव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया, रास्ते से छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। एसडीएम ने तहसीलदार को मामले में टीम भेज कर जांच और समाधान कराने का आदेश दिया। वहीं सर्बसीं गांव के निवासी स्वर्गीय मुन्नी लाल सिंह के पुत्र विजय बहादुर सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि माता पिता की मौत के बाद वरासत कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, और अब तक 12 बार फरियाद कर चुके हैं। गंभीर शिकायत सुनते ही न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता हैरत में पड़ गए उन्होंने तत्काल राजस्व निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार सक्षम न्यायालय के स्पष्ट आदेश और मुख्यमंत्री जनता दरबार के निर्देश के बाद भी अपनी लगभग 12 डिसमिल जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रहीं डंड़वां गांव की निवासी रीता देवी और शोभा ने बताया कि दर्जनों बार प्रार्थना पत्र देकर थक चुकी हैं। अधिकारी मौके पर जांच के लिए जाते हैं,और बैरंग लौट कर वापस चले जाते हैं। जमीन की 13 बार पैमाईश होने के बाद भी उन्हें अपने हक हिस्से पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई नहीं हो रही है। जमीन पर काबिज दबंग उन्हें जान माल की धमकी देते हुए कहते हैं कि जहां भी जाना हो जाओ कुछ नहीं होगा। इस दौरान कुल 54 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं हो सका। मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट/तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता,नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला,हरीश यादव तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
