खजनी एसडीएम रहे राजू कुमार का निर्वाचन आयोग द्वारा तकनीकी आधार पर किया गया स्थानांतरण,तहसील के नवागत उप जिलाधिकारी शिवम सिंह ने पदभार संभाला। खजनी गोरखपुर।। केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशानुसार संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के आलापुर विधानसभा क्षेत्र आंबेडकर नगर जिले के मूल निवासी रहे। निवर्तमान उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार का तकनीकी कारणों से स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं उनके स्थान पर नवागत युवा उप जिलाधिकारी शिवम सिंह ने खजनी तहसील मुख्यालय में पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व में भी खजनी तहसील के उप जिलाधिकारी रहे युवा,उर्जावान एवं तेज तर्रार प्रशासनिक अधिकारी के रूप में शिवम सिंह क्षेत्र में लोकप्रिय एवं चर्चित रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने तहसील के अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की और क्षेत्रीय जनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के निर्बाध क्रियान्वयन तथा पीड़ितों को त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया है। वहीं एक कुशल कर्तव्य पारायण अधिकारी के रूप में खजनी के उप जिलाधिकारी पद पर शिवम सिंह के द्वारा पुनः एक बार कार्यभार संभाले जाने पर दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य जनों, ग्रामप्रधानों और अधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है।