उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से आकांछा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि घरेलू हिंसा शारीरिक और भावनात्मक आर्थिक या मनोवैज्ञानिक कार्यों को खतरे में डाल सकती है । जो किसी अन्य व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है और घरेलू हिंसा का कार्य बन सकता है । अपमानित होना अलग हो जाता है , डराता है , आतंकित करता है , मजबूर करता है , धमकी देता है , नुकसान पहुंचाता है , घायल करता है.
