उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से अदिति श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि यूपीएससी परीक्षा को छोड़कर देश में पेपर लीक क्यों होता है ? यदि राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की स्थिति खराब है , तो राज्य आयोग का पेपर लिखने का कलंक लगातार दो या चार बार होता रहता है । चाहे बिहार की बात हो या यूपी की या राजस्थान की , परीक्षा के दिन सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने लगते हैं ।
