क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान सीओ समेत 19 पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान। 22 महादानियों का प्रमाणपत्र दे कर सम्मान। खजनी गोरखपुर।। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आशुतोष दुबे की पहल पर क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी के कुशल मार्गदर्शन और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कोतवाली परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ और थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया समेत कुल 22 महादानी पुलिसकर्मियों,क्षेत्र के गणमान्य जनों व युवा ग्रामप्रधानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान जिले से ब्लड डोनेशन की वैन लेकर पहुंची कलेक्शन टीम के द्वारा कुल 25 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें जांच के बाद 22 लोगों ने रक्तदान किया।  क्षेत्राधिकारी ओंकारदत्त तिवारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता हर स्वास्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। शहर की जनसंख्या का एक प्रतिशत रक्त ब्लड बैंक में हमेशा मौजूद रहना चाहिए जिससे गंभीर बीमारी या दुर्घटनाओं में पीड़ितों की जान बचाई जा सके। थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने कहा कि अवसर मिलने पर रक्तदान करते रहना चाहिए। सिर्फ मानव रक्त ही दूसरे मानव के काम आता है और इसका निर्माण सिर्फ मानव शरीर में ही होता है, आपात स्थिति में हमें इसका एहसास होता है इसीलिए रक्तदान जैसा महादान कुछ और नहीं हो सकता। शिविर में जिले के ब्लड बैंक से आई टीम में डॉक्टर नीलम सिंह,राकेश मिश्रा,दिलाप कुमार उपाध्याय,योगेश यादव, घनश्याम पांडेय,इश्तियाक अली, गीता यादव,दयाशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।