उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से अदिति श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकारी नौकरियों के लिए बड़ी व्यवस्था करने का दावा करने वाली यह सरकार नकल करने वाले माफियाओं के सामने घुटने टेकती है । पेपर लीक की समस्या बहुत बड़ी है । हमने इस पर शोध भी किया और पता लगाया कि पेपर क्यों लीक हुए । यानी , छात्र पेपर लीक से निराश हैं , साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी नाखुश हैं । सरकार नौकरियों के बड़े - बड़े वादे भी करती है , लेकिन जब नकली परीक्षा आयोजित करने की बात आती है , तो वह विफल हो जाती है ।