गोरखपुर। महाराणा प्रताप महिला पी.जी कॉलेज रामदत्तपुर गोरखपुर में तीन दिवसीय रोवर/ रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज हुआ। उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षक के रूप में किरण - सहायक लीडर ट्रेनर (गाईड) द्वारा छात्राओं को  मानवता का संदेश दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ ध्वज को विशेष नियमों के अन्तर्गत ध्वजारोहण के लिए तैयार करना एवं अनुशासन एवं जीवन को प्रकृति से जोड़कर उच्चकोटि का बनाए रखने के नियम बताए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि रेंजर्स प्रशिक्षण आपके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाता है साथ ही जीवन को उत्तम श्रेणी में ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। रेंजर्स प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. लक्ष्मी वर्मा ने छात्राओं को बताया कि रेंजर्स आध्यात्मिकता एवं अन्त: शक्तियों को मजबूत बनाने का कार्य करता है। हमें सदैव सत्य का अनुगामी बनाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।