यात्रियों की आंखों में पड़ रहे माहो कीट के प्रकोप से परेशान राहगीर खजनी गोरखपुर।। सरसों की फसल में लगने वाले माहो कीट ने इन दिनों लोगों का घर से निकला दुश्वार कर दिया है। विशेष कर दिन के समय ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर चलते समय लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। माहो कीट के हमले से लोगों की आंखों में संक्रमण और घाव हो जाता है। आंखों के लाल होने,जलन और खुजली की समस्याओं को लेकर लोग परेशान हो जाते हैं। सरसों के फूल खिलने पर माहो कीट उसे अपना भोजन बनाने के लिए निकलते हैं। माहो कीट से सरसों की फसल को भारी नुकसान भी होता हैं, इससे सरसों का विकास रुक जाता है। माहो कीट ने इलाके के लोगों को परेशान कर रखा है। कई राहगीरों की आंखों में अचानक माहो कीट चले जाने से आंखों में संक्रमण हो जाता है, और लोगों की आंख की पुतलियां जख्मी हो जाती हैं। खजनी पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि अस्पताल में ऐसी शिकायत लेकर कोई मरीज नहीं आया है। इससे बचने के लिए लोग आंखों को चश्मे से पूरी तरह ढककर ही बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाने से भी आंखें सुरक्षित रहेंगी।