थाना समाधान दिवस में पहुंचे कुल 6 फरियादी किंतु किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। खजनी गोरखपुर।। थाने में आयोजित फरवरी माह के आखिरी समाधान दिवस में खजनी कोतवाली में कुल 6 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए। किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं कराया जा सका। उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित। समाधान दिवस में कुल 6 मामलों में चार राजस्व अर्थात भूमि विवाद और दो मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए एसडीएम ने टीम गठित कर सभी मामलों के पारदर्शिता पूर्ण समाधान कराने का आदेश दिया। किंतु मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद ने बताया कि थाने के समाधान दिवस में आए सभी मामलों के समाधान के लिए राजस्व निरीक्षक व लेखपालों और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर उन्हें मौके पर पहुंच कर जांच करने और समाधान कराने का निर्देश देते हुए टीम को रवाना कर दिया गया है। मौके पर कोतवाल गौरव आर कनौजिया,एसएसआई मनोज पांडेय के अलावा राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।