गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता मनीष ओझा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल के माध्यम से सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों का दशमोत्तर छात्रवृत्ति पोर्टल खोले जाने के संदर्भ में पत्र भेजा है। छात्र नेता मनीष ओझा ने कहा कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति का पोर्टल बंद होने से लगभग 4000 छात्र - छात्राएँ प्रभावित है साथ ही साथ मनीष ओझा ने कहा कि एक ही संस्था में छात्रों के साथ दोहरा व्यवहार सरकार द्वारा क्यूं किया जा रहा है यदि इस मामले का मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबधित विभाग को निर्देशित नहीं किया तो छात्रहित मे हम सभी धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।