गोरखपुर। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्यों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा है, उनका कहना है कि समाचार पत्र सोशल मीडिया और अन्य संचार माध्यमों से पता चला कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र पहले से ही लीक हो गए, उन्होंने मांग की है कि युवाओं एवं छात्रों के हित में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष पुनः कराई जाए और इस मामले में जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करें।