गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोरखपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में हो रहे महिला विरोधी कुकृत्य के विरुद्ध दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारा पर विरोध प्रदर्शन कर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, वहां महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। पश्चिम बंगाल में निरंतर महिलाओं के साथ अनाचार की घटनाएं सामने आ रही है, संदेश खाली में टीएमसी के गुंडे महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और ममता बनर्जी तुष्टिकरण के नाम पर मौन साधकर बैठी हुई है। अभाविप गोरखपुर महानगर मंत्री शुभम राव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में निरंकुशता अपने चरम है, टीएमसी की विभाजनकारी नीति ने राज्य के सुनहरे भविष्य को अंधेरे में धकेल रहा है। आज पश्चिम बंगाल का आम जनमानस काफी डरा हुआ है, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में मानवता को कुचल रही है।