नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने आज शिकायत मिलने पर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नाले के ऊपर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाकर नाले को साफ करवाया और रेलवे बस स्टैंड नगर निगम की दुकान के बकाए किराए को प्रवर्तन दल टीम ने चेक द्वारा 148556 रुपया वसूला, जिसमे नगद राशि 91961 रुपया वसूला गया। प्रवर्तन दल टीम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन पर अभियान चलाकर लगभग 12 किलो 400 ग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर 27000 रुपए का जुर्माना लगाया। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों पर भी 9000 रुपए का जुर्माना काटा गया। अतिक्रमण अभियान ताड़ीखाना रोड के ऊपर चलाया गया रूट के ऊपर आवाज तरीके से किया अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया एवं जुर्माना भी काटा गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त द्वितीय, जोनल अधिकारी, प्रवर्तन दल टीम एवं सफाई इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।