उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से अदिति श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कभी - कभी किसानों को उनकी मेहनत की कमाई का सही मूल्य नहीं मिलता है । किसान भाइयों को इन समस्याओं से बचाने के लिए सरकार उनकी फसलों के लिए एमएसपी देती है । हम आपको एम . एस . पी . के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं । सरकार 23 फसलों पर एम . एस . पी . देती है । अगर आपको याद हो तो पूरे एक साल में दो हजार बीस से लेकर इकतीस तक देश के किसानों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था । यह आंदोलन किसान आंदोलन के नाम से बहुत लोकप्रिय हुआ । यह आंदोलन एक आंदोलन था । अब तक केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एम . एस . पी . ) के लिए लड़ाई लड़ी गई है । आप ऊपर से एम . एस . पी . के बारे में शायद कभी नहीं जानते होंगे , लेकिन हम आज इसके बारे में जानते हैं । सीधे शब्दों में कहें तो सरकार किसानों द्वारा उगाई गई फसल की कीमत तय करती है , ताकि जब किसान फसल पूरी कर ले , तो कीमत तय हो जाए ।
