गोरखपुर। अपराध से सम्पत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त ईश्वर चन्द की कुल 03 करोड की सम्पत्ति को चौरी चौरा पुलिस ने जब्त किया है। संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में, तहसीलदार चौरी-चौरा व थानाध्यक्ष चौरी चौरा की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त ईश्वरचन्द्र उर्फ पिण्टू जायसवाल पुत्र राजाराम जायसवाल निवासी शत्रुधनपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति को जिलाधिकारी जनपद गोरखपुर के आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं सामाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम,1986 के क्रम में अभियुक्त उपरोक्त के दुकान व मकान कुल 03 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क/जब्त करने की गई।