गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में नौ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराए जाने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता अपर सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी जयप्रकाश ने किया। यह जानकारी अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामकृपाल में दी।उन्होंने बताया बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित बैंक अधिकारियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विचार विमर्श किया तथा इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण किए जाने हेतु आग्रह किया।इसके अतिरिक्त उपस्थित बैंक अधिकारियों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर पर ग्रामीण अंचलों में भी प्रचार प्रसार कराए जाने हेतु निर्देशित किया।