गोरखपुर। प्रवर्तन दल प्रभारी द्वारा नगर निगम के तत्वाधान में जनसुनवाई लेटर एवं जनरल लेटर प्राप्त होने के बाद आज मौके पर जाकर आवेदक से पूछ कर कार्रवाई किया गया, जिसमे लेटर प्राइवेट दुकान एवं भवन का कर बकाया के कारण नगर निगम की टीम ने पांच दुकान सीज किया। मौके पर जोनल अधिकारी एवं प्रवर्तन दल उपस्थित रहा। उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार एक वृहद अभियान चलाया गया, जिसमें शास्त्री चौक से लेकर अंबेडकर चौराहा तक की सभी ठेला को हटाया गया। इस दौरान 5 ठेला एवं कैरेट जप्त किया गया। जप्त किए गए समान को सीतापुर स्टोर में जमा किया गया। मौके पर यातायात पुलिस अधीक्षक सीओ कैंट, पुलिस बल,एवं जोनल अधिकारी और परियोजना अधिकारी तथा प्रवर्तन दल टीम मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन पर अभियान चलाकर 500 रुपया जुर्माना काटा गया, प्रतिबंधित पॉलीथिन का वजन 300 ग्राम था,मौके पर परिवर्तन दल टीम रही।