गोरखपुर। चोरी का अपराध करने के आरोप में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कब्जे चोरी का 50 लीटर डीजल बरामद हुआ है। वांछित अभियुक्त शेष नाथ चौहान पुत्र रामविशुन चौहान निवासी सोनवरसा बड़का टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को चोरी के 50 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया।