गोरखपुर। चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पी जी कॉलेज दीवान बाजार गोरखपुर में वाणिज्य विभाग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय "फिनटेक में करियर के अवसर" रहा। मुख्य अतिथि के रूप में नीतीश श्रीवास्तव जी (पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में वित्त विषय के सहायक प्रोफेसर ) रहे । उन्होंने "फिनटेक" विषय पर छात्राओ को संबोधित करते हुए बतया की तकनिकी ज्ञान तथा संचार कुशलता के बिना व्यक्तित्व विकास संभव नही है साथ ही उन्होंने वर्तमान में नए रोजगार के अवसरों के विषय में छात्राओ को जागरूक कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कायर्क्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ | कार्यक्रम का संचालन डॉ० धीरज कुमार द्वारा किया गया एवं अतिथि परिचय महाविद्यालय प्रबंधक डॉक्टर विजयलक्ष्मी मिश्रा द्वारा तथा उपप्राचार्य डॉक्टर स्वप्निल पांडे ने आभार ज्ञापन कर कार्यक्रम को सफल बनाया | प्राचार्या डॉ० सुमन सिंह, प्रवक्ता डॉ० निशा श्रीवास्तव, डॉ० रेखारानी शर्मा ,डॉ० प्रीति त्रिपाठी, कृति पांडे, शिवांगी यादव, श्रेया द्विवेदी समस्त प्रवक्तागण एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।