गोरखपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 09.03.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में आज विभिन्न विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक में जनपद न्यायाधीश के साथ ही साथ माननीय पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय, अपर जनपद न्यायाधीश-प्रथम/नोडल अधिकारी, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक नगर, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहें। जनपद न्यायाधीश एवं पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को उक्त लोक में अधिकाधिक वादों का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त लोक अदालत का व्यापक स्तर पर ग्रामीण अंचलों में भी प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे आम जनमानस अपने वादों का उक्त लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कर, लाभान्वित हो सके। यह जानकारी रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गई।