गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पर प्रेस वार्ता करने पहुंची दलित सुरभि भारती ने बताया की मैं गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर की रहने वाली हु बीते कुछ वर्ष पूर्व मुंगेर जिले के बिहार के रहने वाले राजकुमार उर्फ नाटे जो हमारे वहां किराएदार के रूप में रह रहे है जबकि उनका किराएदारी एग्रीमेंट भी पूरा कई साल पहले हो गया है लेकिन इसके बाद भी मकान खाली नहीं कर रहे है। आप को बता दे की मकान खाली करने को कहने पर धमकी देते है जिसको लेकर कई बार कहा सुनी हो चुकी है जिसके बाद जब महिला उक्त विवाद को लेकर थाने पहुंची तो उक्त मामले में देने में सुलह समझौता कर निर्धारित समय पर मकान खाली करने का डेट फिक्स हुया जबकि उसके बाद भी दबंग ने मकान खाली नहीं किया पार्थिनी ने आरोप लगाया की दबंग व्यक्ति मकान कब्जा करने के नियत से रह रहा है थाने में लिखित देने के बाद भी खाली नहीं किया,जिसको लेकर पीड़िता कई वर्षों से उच्च उच्चाधिकारियों एवम जनता दरबार जाकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई।आप को बता दे पीड़िता अपने विधवा मां और भतीजी के साथ रहती है आज पीड़िता न्याय की आस में गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पहुंच कर प्रेस वार्ता कर न्याय की गुहार लगाई।