गोरखपुर। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्देश पर अपर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह ने पुराने कलेक्ट्रेट में चल रहे कोर्ट और पर्यटन विभाग में चल रहे समस्त संभाग के पटलो का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर वहाँ स्थित विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।