गोरखपुर। एम्स पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों द्वारा धोखाधड़ी व प्रतिरूपण द्वारा छल कर गबन करने के आरोप में 02 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार है। अभियुक्त गौतम प्रसाद राय पुत्र वृंदा प्रसाद राय निवासी बसडीला गुनाकर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर वर्तमान पता गैस गोदाम गली सिंघडिया थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर व सत्यज्ञान मौर्या पुत्र ओमप्रकाश मौर्या निवासी ग्राम बघोर पोस्ट नीवे दूबे थाना बडहलगंज के रहने वाले है।