गोरखपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुसार दिनांक 09.03.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तेज प्रताप तिवारी की नेतृत्व में एवं अपर जनपद न्यायाधीश-प्रथम/नोडल अधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में जनपद के समस्त थानों के पैरोकारों के साथ बैठक की गई। अपर जनपद न्यायाधीश-प्रथम/नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त पैरोकारों को निर्देशित किया गया कि वह न्यायालय द्वारा जारी नोटिसांे का तामिला ससमय कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त थानों के माध्यम से भी आगामी लोक अदालत का व्यापक स्तर पर ग्रामीण अंचलों में प्रचार-प्रसार करावें। जिससे आम जनमानस अपने वादों का उक्त लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कर, लाभान्वित हो सके। यह जानकारी रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गई।
