गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया “भाई “ द्वारा पारंपरिक लोक गीतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आयोजित “के बनी माटी के लाल “ सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले 11 फ़रवरी को सायं 6 बजे से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में किया जा रहा है , इस कार्यक्रम में टॉप 5 के बीच प्रतियोगिता के बाद विजेता को नक़द रु 25000/- का पुरस्कार दिया जाएगा कार्यक्रम में विशेष रूप से सुप्रसिद्ध गायक / अभिनेता मनोहर सिंह एवं लोक गायिका अलका सिंह पहाड़िया भी उपस्थित हो अपनी प्रस्तुति देंगें। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि प्रो पूनम टंडन ,कुलपति , दीदउ , गो वि वि होंगी , कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में डॉ मंगलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे एवं बतौर विशिष्ट अतिथि सहजानंद राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा होंगे । यह जानकारी देते हुए भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि “भाई” भोजपुरी में व्याप्त अश्लीलता के विरुद्ध एक अभियान के अन्तर्गत नई पीढ़ी को पारंपरिक लोकगीतों से जोड़ने का कार्य कर रही है साथ ही नई प्रतिभाओं को मंच भी उपलब्ध करा रही है । इस भोजपुरी रियलिटी शो के प्रति पूर्वांचल के नवोदित कलाकारों में काफ़ी उत्साह है।
