गोरखपुर।धर्मशाला बाजार के निर्दल पर्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठी लाल, सपा पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी और निर्दल पार्षद सौरभ विश्वकर्मा समेत 12 पार्षद भाजपा में हुए शामिल । नगर निगम के 12 पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में इन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।सदस्यता ग्रहण करने वालों में समाजवादी पार्टी के विश्वजीत त्रिपाठी सोनू, निर्दल पार्षद असद गुफरान, अरविंद, रीता, सतीश चंद, सरिता यादव, मीना देवी, छोटेलाल, दिनेश उर्फ शालू, जयंत कुमार, बबलू गुप्ता उर्फ छट्टी लाल, भोला निषाद, माया देवी, समीना (बसपा) सौरभ विश्वकर्मा शामिल रहे। इसमें विश्वजीत त्रिपाठी सपा से कार्यकारिणी सदस्य भी हैं।अब कार्यकारिणी में भाजपा के दस पार्षद हो जायेंगे। ऐसे में अब भाजपा के 56 पार्षद नगर निगम में हो गए।