गोरखपुर। समन्वय समिति के अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें वार्ड संख्या 60 में कार्यरत वाहन चालक के साथ कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा मारपीट की गई । मारपीट करने वालों के खिलाफ गोरखनाथ थाने में मुकदमा पंजीकृत की गई परंतु अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई। बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि अभियुक्तों की गिरफ्तारी 8 फरवरी 2024 तक नहीं की गई तो 9 फरवरी 2024 से वार्डों में कूड़ा उठाने का कार्य नहीं होगा। यदि इसके बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 9 फरवरी को संघ भवन में एक समीक्षा बैठक होगी जिसमें निर्णय लिया जाएगा की आगे क्या किया जाए। बैठक में राम प्रकाश सिंह अध्यक्ष नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति, राजेश श्रीवास्तव, गौरी शंकर, राम दरस सिंह, अमृतपाल सिंह, ओम प्रकाश, छेदीलाल सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।