गोरखपुर। नगर निगम डूडा विभाग एवं प्रवर्तन दल टीम के साथ शास्त्री चौक पहुंचकर शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक तक पटरी पर फल सब्जी विक्रेताओं को हटाने पहुंची, जुर्माना भी वसूली। वहीं पटरी व्यापारियों मैं विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन की वजह से नगर निगम एवं प्रवर्तन दल की टीम को उल्टे पांव भागना पड़ा वहीं नगर निगम के अधिकारी किनारा कसते दिखे पटरी व्यवसाईयों ने अपना रखा ठेला विरोध मे जलाने लगे। पटरी व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम डुडा विभाग द्वारा लगातार पटरी व्यवसायों को परेशान किया जा रहा है। वेंडिंग जोन में दुकान न लगाने की वजह से पटरी व्यवसाई आर्थिक संकट में आ रहा है। खाने को लाले पड़े हुए हैं। जहां एक तरफ वेंडिंग जोन में दुकान नहीं लगने पा रहे हैं, वही नगर निगम द्वारा जुर्माना भी वसूला जा रहा है और ठेला सामान वस्तुओं को जप्त किया जा रहा है।