गोरखपुर। प्रवर्तन दल प्रभारी द्वारा नगर निगम के तत्वाधान में आज जनसुनवाई लेटर एवं जनरल लेटर भिन्न-भिन्न जगह पर आज 8 आवेदक को मौके पर जाकर स्थलीय जांच किया गया एवं सभी का रिपोर्ट लगाया गया, तथा टैक्स नगर निगम की दुकान पर जमा न करने वाले जुबली इंटर कॉलेज तथा इंदिरा बाल विहार जाकर रेंट वसूला गया जिसकी जमा राशि 25000 हजार रुपया नगद एवं चेक लिया गया जिसकी राशि 1लाख 15 हजार 837 रुपए दुकान का टैक्स वसूला गया। मौके पर उपस्थित ज़ोनल अधिकारी एवं प्रवर्तन मौजूद रही।