गोरखपुर। गोला पुलिस ने गैंग बनाकर गोवंश की तस्करी करने के आरोप में 01 गैंगस्टर को गिरफ्तार का जेल भेजा है। यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त यासीन उर्फ सिलेबी पुत्र स्व0 रहमु खान मोतीपुर थाना रोसरा जिला समस्तीपुर बिहार हाल पता रसेतपुरवा थाना सिकरीगंज का रहने वाला है।