उनवल नगर पंचायत के बाइपास मार्ग और संपर्क मार्ग पर मिट्टी और कीचड़ में फिसल कर गिर रहे लोग। खजनी गोरखपुर।। रविवार को हुई बारिश के बाद कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद सड़क पर मिट्टी और कीचड़ के कारण फिसलन बढ़ गई है। स्थानीय लोगों में बृजेश संतोष तिवारी संजय अरबाज कलीम गुड्डू खान जवाहिर अमन शंकर यादव रविंदर चौधरी गोरख उपेंद्र रामकुमार आदि ने बताया कि बाईपास सड़क पर काम चल रहा है। गाड़ियों की मिट्टी से इतना अधिक कीचड़ हो गया है कि हमें नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश में ही सड़कों की हालत खराब हो गई है।