गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित नजूल की जमीन पर रहने वाली प्रज्ञा मल्ल आज शास्त्री चौक स्थित प्रेस क्लब पहुंची उन्होंने बताया कि उनका परिवार विगत 50 वर्षों से नजूल की लगभग 16000 वर्ग फीट जमीन में से 1500 वर्ग फीट की जमीन पर निर्माण करवा कर आ रहा है। 2 फरवरी 2024 को कुछ दबंगों द्वारा दिन दहाड़े उनके घर में घुसकर बंधक बनाकर मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद घर में जमकर लूटपाट किया गया जिसकी शिकायत उन्होंने कैंट पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने सामान्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। प्रज्ञा माल का कहना है कि इस मामले में पुलिस कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है। नशा मुक्ति केंद्र संचालिका के गुंडो द्वारा मकान को कब्जा करने की नीयत से हमारे ऊपर प्राण घातक हमला और लूट पाट किया गया।