गोरखपुर नगर निगम गोरखपुर द्वारा संपत्ति कर एवं अन्य राजस्व बकायेदारों के विरुद्ध संपत्तियों को अटैच करने एवं सील करने की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में को आज जोन 2 में नर्वदेश्वर पांडे जोनल अधिकारी एवं बी. के. लाल श्रीवास्तव कर अधीक्षक के नेतृत्व में लगभग रुपया 8 लाख के बकायेदारी का किराया जमा न होने के कारण दुकानों को सील की गई। इसी प्रकार जोन -3 और 5 में संतोष मिश्रा सहायक नगर आयोग/ जोनल अधिकारी एवं ओम प्रकाश यादव कर अधीक्षक के नेतृत्व में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें लगभग रुपया 2.50 लाख का टैक्स और किराए का भुगतान बकायेदारो द्वारा किया गया।