आमी नदी पर छताई में बने पुल के पास एक अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। खजनी गोरखपुर।। कोतवाली थाना क्षेत्र के आमी नदी के छताई पुल के पास शुक्रवार को आमी नदी में अज्ञात पुरुष की सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पहुंची खजनी पुलिस ने किसी तरह से शव को बाहर निकाल कर उसे कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया। बताया गया कि शव कई दिन पहले का था, और पूरी तरह से सड़ चुका था। शव से तीव्र दुर्गंध आ रही थी। किसी तरह से कड़ी मशक्कत के बाद उसे सहेज कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। थाना प्रभारी एसएसआई मनोज पाण्डेय ने बताया कि आमी में मिले शव की शिनाख्त के लिए बहुत प्रयास किया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास बताई गई है।