गोरखपुर। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने आज तरंग ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर अली नगर चौराहा तक अनाउंसमेंट किया गया, तथा असुरन पिपराइच रोड के ऊपर दुकान के द्वारा 143040 रुपए की टैक्स वसूली की गई। प्रवर्तन दल टीम ने रेंट का वसूली किया गया एवं एक दुकान को सील जोनल अधिकारी के समक्ष किया गया। एयरपोर्ट के पास तथा एम्स हॉस्पिटल के पास अतिक्रमण के दौरान आज जुर्माना राशि ₹2000 रुपया प्रवर्तन दल द्वारा काटा गया।