गोरखपुर जनपद अंतर्गत सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सीहापार में प्रधान पति द्वारा विकलांग ग्रामीण को रास्ता बनवाने की गुहार लगाने पर मारने-पीटने का लगा आरोप विडियो वायरल। बता दे विकासखंड सहजनवां अंतर्गत ग्राम पंचायत सीहापार के टोला टंडवा खुर्द निवासी विकलांग व्यक्ति रामवृक्ष पुत्र स्व.गोविन्द ने सहजनवां थाने पर दिए तहरीर में बताया है कि 28 जनवरी दिन रविवार को प्रधान पति राहुल शुक्ला मेरे घर के पास मिट्टी पटाई का कार्य कर रहे थे। पीड़ित ने अपना रास्ता पटवाने का आग्रह किया। इसी बात को लेकर पूर्व से खुन्नस खाए प्रधान पति राहुल शुक्ला अपने भाई रजनीश शुक्ला व 10-12 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे घर पर चढ़ आए तथा चुनाव में वोट ना देने की बात को लेकर गाली-गुप्ता देने लगे विरोध करने पर उक्त लोगों ने मेरी पत्नी ज्ञानमती व मेरे लड़के को भी मारने-पीटने लगे तथा राहुल शुक्ला कुल्हाड़ी उठाकर काटने के लिए दौड़ा लिए पीड़ित ने बताया। उपरोक्त लोग काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं यह लोग असलहा भी रखे हुए थे। जो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। जिससे पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। घटना से संबंधित वीडियो भी उपलब्ध कराते हुए पीड़ित ने इसकी शिकायत सहजनवां थाना व मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर भी किया है। उक्त संदर्भ- में बात करने पर थाना प्रभारी सहजनवां मदन मोहन मिश्रा ने बताया तहरीर मिली है जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।