गोरखपुर। गोरखनाथ पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में 02 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वाछिंत अभियुक्त शनि विश्वकर्मा पुत्र लखेदू विश्वकर्मा निवासी महादेवपुरम टुकड़ा नं0 1 थाना एम्स जनपद गोरखपुर और संदीप विश्वकर्मा पुत्र लखेदू निवासी महादेवपुरम टुकड़ा नं0 1 थाना एम्स के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 02 टैम्पू, 01 ई रिक्शा व 10 चोरी के आईस्क्रीम फ्रीजर का कटा हुआ पार्ट बरामद किया गया।