गोरखपुर। गुलरिहा पुलिस ने चोरी का अपराध करने के आरोप में दो अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। वांछित अभियुक्ता मंजू पत्नी विजय निवासी मतौनी थाना एम्स जनपद गोरखपुर व सरिता पुत्री लालमति पत्नी राज देव निवासी खोराबार उर्फ सूबाबाजार कुनराघाट थाना खोराबार गोरखपुर की रहने वाली हैं। इनके कब्जे से चोरी का 3000 रूपये बरामद हुआ है।