गोरखपुर। पुलिस रेडियो ऑपरेटर आनलाइन परीक्षा में साल्वर बनकर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में एक अभियुक्त को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक शाहपुर के नेतृत्व में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी के स्थान पर 01 नफर साल्वर विजय कुमार राय पुत्र रामनरायन राय निवासी तेनुआराय थाना खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।