गोरखपुर। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सदर लोकसभा 64 से अभिनेत्री काजल निषाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट मिलने के बाद आज अपने समर्थकों के साथ काजल निषाद सपा कार्यालय पहुंची जहां ढोल नगाड़े के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। काजल निषाद ने कहा कि यह लड़ाई काजल निषाद की नहीं है यह जनता की लड़ाई है। मैं हमेशा जनता के मुद्दे उठाती रहती हूं। जनता का आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगा और इस बार हमारी जीत पक्की होगी। इस दौरान सैकड़ो की संख्या के में समाजवादी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।