गोरखपुर। गैर- इरादतन हत्या के आरोप में 01 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता को चिलुवाताल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अभियुक्तों के कब्जे से आला कत्ल डंडा बरामद हुआ है। वांछित अभियुक्त मिथलेश पुत्र रामकेवल निवासी देवीपुर टोला चैनपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, अभियुक्ता, गंगोत्री पत्नी रामकेवल निवासी देवीपुर टोला चैनपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर व प्रभा पत्नी महेश निवासी देवीपुर टोला चैनपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है।