साहब मेरी बीवी को बुला दीजिए फरियाद लेकर थाने में पहुंचा दिव्यांग। दिव्यांग पति और 3 बच्चों को छोड़ जीजा के पास गई महिला। खजनी गोरखपुर।। थाना क्षेत्र के जैतपुर बाजार के निवासी पैरों से दिव्यांग शमसुद्दीन के पुत्र अमरूद्दीन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि तीन छोटे बच्चों को छोड़ कर उसकी पत्नी गुलबानो समूह से लोन पर मिले रूपए लेकर बीते 7 महीने से झारखंड में अपने जीजा के पास चली गई है। छोटे बच्चों की परवरिश करने में वो परेशान है। थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने फरीयादी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे गांजा और शराब पीने की आदत भी है। दिव्यांग युवक के द्वारा बताए गए झारखंड निवासी उसकी पत्नी के जीजा आलम से मोबाइल फोन पर बात करते हुए थानाध्यक्ष ने महिला को पहुंचाने की हिदायत दी, तथा पीड़ित को उसकी पत्नी को बरामद कराने का आश्वासन दिया।