दबंग युवकों ने ग्रामप्रधान के भाई को पीट कर अधमरा किया। खजनी कस्बे में गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद। खजनी गोरखपुर।। कस्बे में स्थित बसहिया बाग खुटहना मार्ग पर स्थित एक टेंट हाउस की दुकान के सामने अपनी 2 बाइक खड़ी करके 4 युवक दुकानदार से बातचीत कर रहे थे।इसी दौरान खुटहना गांव के ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल के भाई शत्रुघ्न जायसवाल ने उनसे रास्ते से बाइक हटाने के लिए कहा तो युवक उनसे उलझ गए और मारपीट करने लगे। आरोप है कि अपने बचाव में बगल की दुकान में जाकर दरवाजा भीतर से बंद करने के बाद दबंग युवकों ने दरवाजा तोड़ कर भीतर घुस कर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया, और बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए घटना की सूचना ग्रामप्रधान को दी। पीड़ित के होश में आने पर मामले की जानकारी मिलते ही आक्रोशित कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय ग्रामप्रधानों के साथ खजनी थाने में पहुंच कर पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी ने थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि मनबढ़ दबंग युवकों द्वारा सरेआम ग्रामप्रधान के भाई को बुरी तरह से मारने पीटने की घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
