गोरखपुर। कैण्ट पुलिस ने धोखाधड़ी व छल पूर्वक नकली सोना बेचकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 13 अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।अभियुक्तों के कब्जे से पीली धातु की माला 8.885 कि0ग्रा0, पीली धातु का तार, 427000 रु0 नगद, 12 अदद कूटरचित आधार कार्ड, 01 अदद कूटरचित मतदाता पहचान पत्र, 08 अदद एन्ड्रायड मोबाइल, 07 अदद की-पेड मोबाइल व 01 प्लास्टिक का झोला पीले लाल रंग का बरामद हुआ है। घटना का संक्षिप्त विवरण। वादी मुकदमा की ज्वैलरी की दुकान इटावा में है तथा उनके एक मित्र की सिद्धार्थनगर में ज्वैलरी की दुकान है । अभियुक्त रवि पुत्र स्व0 प्रेम निवासी नई आबादी गूलर का नगला बोदला थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा द्वारा वादी के मित्र से सम्पर्क कर बताया कि उसके पास सोने के जेवरात है जिन्हें वह बेचना चाहता है और रवि उपरोक्त ने सोने का एक दाना दिखाया जो चेक करने पर असली सोना निकला । जिसके बाद फोन पर वार्ता के क्रम में रवि उपरोक्त ने बताया कि उसके पास जो सोने के जेवरात हैं उनकी कीमत 6,00000 (छ: लाख) रुपये है । वादी मुकदमा को उनके मित्र ने सोने के लेन देन के संबंध में बताया । वादी मुकदमा व उनके मित्र सोना लेने को तैयार हो गये, जिसपर रवि ने सोना गोरखपुर में देने हेतु बताया । वादी मुकदमा अपने मित्र के साथ गोरखपुर आये और रवि से मिले, जिसके साथ एक महिला जमुना देवी भी थी । रवि ने सोने के 02 दाने चेक करने के लिए वादी को दिया जो असली सोने का था । जिसके उपरान्त रवि ने वादी को दानों की गुथी हुई माला काली प्लासटिक की पन्नी में दिया और वादी से 6,00,000/- रूपये नगद ले लिया । रुपये लेने के बाद रवि ने जल्दी से एक टैम्पों रुकवाया जिसमें उसके साथ आयी महिला के अलावा पांच छः अन्य लोग भी बैठ थे, सभी फरार हो गये । रवि के जाने के बाद वादी द्वारा उसके दिये गये प्लास्टिक की पन्नी को खोलकर चेक किया तो पूरी माला नकली सोने की निकली । जिसके संबंध में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 13/2024 धारा 420/406/417/419/467/468/471/120 बी0 भादवि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर पंजीकृत किया गया । अपराध का तरीका। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग व्यापारियों/व्यवसायियों के पास जाकर उनसे सामान लेते है एवं व्यवहार बनाकर उनको अपने झांसे में लेकर विश्वास दिलाते है कि हम लोग मजदूरी का काम करते है । विश्वास में लेने के बाद हम लोग व्यापारियों/व्यवसायियों को बताते है कि हमें खुदाई में काफी मात्रा में सोने का सामान मिला है, अगर हम कही और बेचेंगे तो हमे लोग चोर समझेगे । आपके सम्पर्क हो गया है और आप पर विश्वास हो गया है इसलिए आपको बेच रहे है जो उचित मूल्य है वह हमे दे दीजिए । जो व्यक्ति झांसे में आ जाता है उसे हम पहले नमूना के तौर पर 01-02 दाना असली सोने का दिखाते है, जब उन्हे विश्वास हो जाता है तो उन्हे भिन्न-भिन्न स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि पर बुलाकर उनसे पैसा लेकर नकली सोना दे देते है और हम लोग आपस में पैसा बांट लेते है । महिलाओं को अपने साथ इसलिए रखते है कि कोई शक न करें । पैसा लेकर यह कहते हुए निकल लेते है कि यदि पुलिस देख लेगी तो पकड़ लेगी । घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम कार्ड तोड़ कर फेंक देते हैं । विभिन्न आईडी कार्ड गलत नाम व पते का तैयार कराते है जो अपरिचित स्थान पर रूकने के लिए आईडी के रूप में काम आता है। हम लोगों का एक गिरोह है जिसमें सभी लोग शामिल है । घटना के अनुसार आपस में अपना काम बाट लेते है । कुछ लोग कस्टमर को फंसाने का काम करते है तथा कुछ लोग आस पास रहकर निगरानी करते रहते है । कुछ लोग माल देकर पैसा लेने जाते है । यदि कोई बात होती है तो हम सभी लोग एक साथ इकट्ठा होकर उस आदमी को घेर कर दबाव बनाते है और पैसा लेकर निकल जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-* 1. किशोर पुत्र स्व0 लालू निवासी बगीची चौराहा नियर मधुनगर थाना कोतवाली सदर जनपद आगरा मूल पता जूनागढ़ दीपक पेट्रोल पम्प के पास निकट रेलवे लाइन जनपद राजकोट, गुजरात 2. हरिपाल पुत्र स्व0 सीताराम निवासी पश्चिमपुरी थाना सिकन्दरा जनपद आगरा 3. रवि पुत्र स्व0 प्रेम निवासी नई आबादी गूलर का नगला बोदला थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा 4. गणेश राय पुत्र रवि राय निवासी नई आबादी गूलर का नगला बोदला थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा 5. राजाराम पुत्र पूरन निवासी बसरेहर थाना बसरेहर जनपद इटावा 6. राजू पुत्र स्व0 कन्हैया लाल राय निवासी ग्राम बहादुरपुर लोहिया थाना बसरेहर जनपद इटावा 7. बीरबल राय पुत्र दौलतराम निवासी बहादुरपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा 8. कन्हैया परमार पुत्र मोहन परमार निवासी शंकर बिहार कालोनी थाना लालकुआ जनपद गाजियाबाद 9. हीरालाल पुत्र बाबूलाल निवासी लोनी निकट रेलवे स्टेशन गली नं0 1 थाना लोनी जनपद गाजियाबाद 10. गोविन्द राय पुत्र दौलतराम निवासी बहादुरपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा 11. 3 नफर अभियुक्ता जमुना देवी पत्नी स्व0 सीताराम निवासी पश्चिमपुरी थाना सिकन्दरा जनपद आगरा 12. ममता पत्नी रवि निवासी नई आवादी गूलर का नगरा बोदला थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा 13. चौथी देवी पत्नी स्व0 मोहन निवासी शंकर बिहार कालोनी थाना लालकुआ जनपद गाजियाबाद