गोरखपुर। कैण्ट पुलिस ने कूटरचित स्टाम्प तैयार कर प्रतिरूपण द्वारा अवैध मुहर का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के आरोप में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अभियुक्त रविदत्त मिश्रा पुत्र स्व0 रमाशंकर मिश्रा निवासी जगन्नाथपुर वार्ड नं 63 थाना कोतवाली शहर पैत्रक गाँव किशन गौरी थाना कोठी भार जनपद महराजगंज का रहने वाला है।
